किस टीम ने कब जीता है वर्ल्ड कप जानिए विस्तार में

किस टीम ने कब जीता है वर्ल्ड कप जानिए विस्तार में 

किस टीम ने कब जीता है वर्ल्ड कप जानिए विस्तार में
किस टीम ने कब जीता है वर्ल्ड कप जानिए विस्तार में 


 विश्वकप 2019 का आगाज 30 मई से हो रहा है. भारतीय टीम अब तक दो बार विश्वकप जीत चुकी है. पहली बार 1983 में, इसके बाद साल 2011 में भारतीय टीम ने दूसरी बार ख़िताब जीता था.

 विश्वकप का इतिहास!
क्रिकट इतिहास में एकदिवसीय फॉर्मेट (वनडे) की शुरुआत साल 1971 में हुई थी. जबकि पहला विश्वकप साल 1975 में इंग्लैंड में हुआ. यह विश्वकप 60 ओवर का हुआ था.

पहली बार इंग्लैंड से बाहर 1987 में विश्वकप का आयोजन भारत और पाकिस्तान में हुआ. इस विश्वकप में मैच को 50 ओवर्स तक सीमित कर दिया गया.


किस टीम ने कब जीता विश्वकप?


▪ पहला विश्वकप - 1975

वेस्टइंडीज Vs ऑस्ट्रेलिया : वेस्टइंडीज ने 17 रन से जीत दर्ज की थी.

▪ दूसरा विश्वकप - 1979

वेस्टइंडीज Vs इंग्लैंड : इंग्लैंड को वेस्टइंडीज ने 92 रन से हरा दिया.

▪ तीसरा विश्वकप - 1983

भारत Vs वेस्टइंडीज : भारतीय टीम ने विश्वविजोता वेस्टइंडीज को फाइनल में 43 रनों से शिकस्त दी.

▪ चौथा विश्वकप - 1987

ऑस्ट्रेलिया Vs इंग्लैंड : ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया.

▪ पांचवां विश्वकप - 1992

पाकिस्तान Vs इंग्लैंड : पाकिस्तान ने 22 रन से इंग्लैंड को हराया था.

▪ छठा विश्वकप - 1996

ऑस्ट्रेलिया Vs श्रीलंका : श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता था.

▪ सातवां विश्वकप - 1999

पाकिस्तान Vs ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को फाइनल में 8 विकेट से हराया था.

▪ आठावां विश्वकप - 2003

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 128 रनों से हराया था.

▪ नौवां विश्वकप - 2007

श्रीलंका Vs ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका को 53 रनों से हराया.

▪ दसवां विश्वकप - 2011

भारत Vs श्रीलंका : भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता था.

▪ ग्यारहवां विश्वकप - 2015

न्यूजीलैंड Vs ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया.
किस टीम ने कब जीता है वर्ल्ड कप जानिए विस्तार में किस टीम ने कब जीता है वर्ल्ड कप जानिए विस्तार में Reviewed by Available on मई 28, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Please do not enter any spam link in the comment box

Blogger द्वारा संचालित.