क्यों बॉलीवुड नहीं बना सकता बाहुबली जैसी फिल्म ये है, 4 कारण
क्यों बॉलीवुड नहीं बना सकता बाहुबली जैसी फिल्म ये है, 4 कारण
दोस्तों आपको पता होगा की बाहुबली मूवी ने बॉलीवुड हो या हॉलीवुड हो दोनों इंडस्ट्री में धमाल करके दिखाया है। बाहुबली फिल्म ने पूरी दुनिया में अपनी एक अलग जगह बनायीं है। बात ये आती है, की बॉलीवुड क्यों नहीं बना सकता बाहुबली जैसी फिल्म तो चलिए जानते है ये 4 कारण।
क्यों बॉलीवुड नहीं बना सकता बाहुबली जैसी फिल्म ये है, 4 कारण |
1 : सबसे पहले बात आती है की बॉलीवुड स्टार्स की फीस आपको पता होगा की प्रभास ने बाहुबली फिल्म में सिर्फ 25 करोड़ ही चार्ज किये थे और बॉलीवुड में इतनी कम फीस कोई नहीं चार्ज करता है।
क्यों बॉलीवुड नहीं बना सकता बाहुबली जैसी फिल्म ये है, 4 कारण
2 : सबसे खास बात जो प्रभास को स्टार बनाती है आपको पता होगा की प्रभास ने बाहुबली फिल्म को 4 साल दिए है और बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक भी एक्टर ऐसा नहीं जो की एक फिल्म को अपने 4 साल दे सकता है।
3 : बाहुबली जैसी फिल्म का ऑफर आने के बाद बॉलीवुड स्टार का स्टारडम उनका पीछा नहीं छोड़ता स्टारडम की वजह से ही जो फिल्म उनको करनी चा]हिते वो फिल्म नहीं करते है। यही हुआ था जब बाहुबली के डायरेक्टर एस एस राजा मौली ने प्रभास का रोल ऋतिक रोशन को ऑफर किया था और भल्लालदेव का रोल जॉन अब्राहम को ऑफर किया था।
4 : फिल्म में बॉलवुड स्टार्स 4 साल की फीस 250 करोड़ लेते है और बाकि एक्टर्स और फिल्म प्रोडक्शन , बैनर , फिल्म का विज्ञापन , म्यूजिक राइट्स फीस पकड़ ले तो इनका बजट ही 1000 करोड़ इतना बड़ा है तो फिल्म को क्या पैसा बचेगा इतनी बड़ी महंगी फिल्म बॉलीवुड में कोई बना नहीं सकता है भारत की सबसे महँगी फिल्म 2018 में आयी रजनीकांत की 2 .0 है इस फिल्म का बजट 543 करोड़ था इसके चलते आपको अब भी लगता की बाहुबली जैसी फिल्म बॉलीवुड में बन सकती है।
क्यों बॉलीवुड नहीं बना सकता बाहुबली जैसी फिल्म ये है, 4 कारण
Reviewed by Available
on
फ़रवरी 13, 2019
Rating:
Nahi bana sakta hai bollywood
जवाब देंहटाएंBarobar bola bhai